बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी बिस्किट मिल्क शेक

offline
बिस्किट खाना हम सभी बहुत पसंद करते हैं. दूध और चाय के साथ तो खासतौर पर इसे खाया जाता है. पर क्या आप जानते हैं कि इससे आप बिस्किट मिल्क शेक भी बना सकते हैं.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 पैकेट बिस्किट
    1 कप ठंडा दूध
    1 कप वनिला आइसक्रीम
    2 टेबलस्पून चॉकलेट सिरप

सजावट के लिए

1 छोटा चम्मच चॉकलेट सिरप
1 स्कूप वनिला आइसक्रीम
बिस्किट के कुछ टुकड़े

विधि

- सबसे पहले एक मिक्सर जार में बिस्किट के टुकड़े कर डालें.
- इसके बाद इसमें दूध और वनिला आइसक्रीम भी डाल दें.
- अब इन सबको अच्छे से स्मूद होने तक फेंटे.
- चॉकलेट सिरप डालकर दोबारा एक बार मिक्सर चला लें.
- तैयार है बिस्किट मिल्क शेक.
- सर्विंग गिलास में सबसे पहले चॉकलेट सिरप डालें, फिर तैयार शेक. ऊपर से एक स्कूप वनिला आइसक्रीम और बिस्किट के टुकड़ों से गार्निश कर सर्व करें.