टेस्ट में बेस्ट है ये बटर कॉफी

offline
कॉफी पीने से शरीर की थकान दूर होती है. आपने कई तरह की कॉफी पी होगी, लेकिन आज एक नए ट्विस्ट के साथ बनाएं बटर कॉफी. इसे बनाने में समय भी कम लगता है और यह स्वाद में भी लाजवाब होती है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    4 कप फूल क्रीम दूध
    3 टीस्पून चीनी
    2 टीस्पून कॉफी पाउडर
    4 टीस्पून बटर

विधि

- सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में दूध गर्म करने के लिए रख दें.
- जब दूध में उबाल आ जाए तब एक गिलास दूध में बटर डालकर अच्छी तरह से 2 मिनट तक ब्लेंडर से फेंट लें.
- आप देखेंगे कि मिश्रण क्रीम में बदल जाएगा.
- इस मिश्रण को गर्म दूध में डालकर ब्लेंडर से 5 मिनट तक फेंटें.
- अब कप में मिश्रण और कॉफी पाउडर डालकर मिक्स करें.
- तैयार है बटर कॉफी. कुकीज के साथ सर्व करें.