रोजाना पिएं ये जूस, रहेगा वारयल इंफेक्शन दूर

offline
जूस को डाइट में शामिल करने से शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ता है जिससे आप एनर्जेटिक रहते हैं, लेकिन गाजर-चुकंदर का जूस मेटाबॉलज्म के साथ इम्यूनिटी बढ़ाने का काम भी करता है. इससे शरीर में वायरल इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 गाजर
    1 चुकंदर
    8-10 करी पत्ता
    1 इंच अदरक का टुकड़ा
    1 टीस्पून नींबू का रस
    नमक स्वादानुसार

विधि

- सबसे पहले गाजर, चुकंदर और अदरक को बारीक काट लें.
- अब जूसर में गाजर, चुकंदर, अदरक और करी पत्ता डालकर जूस निकालें.
- जूस को एक गिलास में डाल लें.
- स्वादानुसार नमक और नींबू का रस मिला लें.
- तैयार है चुकंदर का जूस.