चॉकलेट मसाला चाय बनाने की विधि

offline
हमने आपको कई तरह की चाय की रेसिपी बताई हैं, लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं चॉकलेट मसाला चाय बनाने की विधि. कोको पाउडर से बनी यह चाय आपको बहुत पसंद आएगी.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट

आवश्यक सामग्री

    1 टेबलस्पून चायपत्ती
    2 कप दूध
    1 टीस्पून कोको पाउडर
    1 लौंग
    5 हरी इलायची
    2 टीस्पून चीनी
    1 छोटा टुकड़ा दाल चीनी

विधि

- चॉकलेट मसाला चाय बनाने के लिए सबसे पहले इलायची को पीस लें.
- मीडियम आंच पर पैन में दूध गर्म करने के लिए रख लें.
- दूध में उबाल आते ही इसमें चायपत्ती, लौंग, दाल चीनी और इलायची डालकर 30 सेकेंड तक उबाल लें.
- अब चीनी और कोको पाउडर डालकर चलाते हुए 5 मिनट तक पकाएं.
- तय समय बाद गैस को बद कर दें.
- अब चाय को छान लें.
- तैयार है चॉकलेट चाय.
- इसे बिस्कुट या रस्क के साथ सर्व करें.