इस तरह से बनाएं सिनेमन कॉफी स्मूदी

offline
अभी तक आपने कॉफी को दूध में डालकर पिया होगा, लेकिन अब इसे एक नए अंदाज में ट्राई करने के लिए बनाएं सिनेमन कॉफी स्मूदी. यह टेस्टी होने के साथ ही एनर्जेटिक भी है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 केला
    3/4 कप बादाम मिल्क
    2 टेबलस्पून कॉफी
    1 टीस्पून दालचीनी पाउडर
    1 टीस्पून माका पाउडर
    1 टीस्पून वनिला पाउडर
    1 टीस्पून चीनी

विधि

- सबसे पहले केले को काट लें.
- अब ग्राइंडर जार में केला, कॉफी पाउडर, दालचीनी पाउडर, माका पाउडर, वनिला पाउडर, चीनी और बादाम मिल्क डाल दें.
- इसे अच्छी तरह से स्मूदी बनने तक ब्लेंड कर लें.
- तैयार है सिनेमन-कॉफी स्मूदी. जब मनचाहे तब बनाकर पिएं.