कोकोनट ग्रीन टी

offline
कोकोनट के फ्रेश स्‍वाद को देते हैं हेल्‍दी ग्रीन टी का ट्विस्‍ट और बनाते हैं कोकोनट ग्रीन टी की रेसिपी. इसे आप एनर्जी ड्रिंक की तरह भी पी सकते हैं...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज,पार्टी

आवश्यक सामग्री

    3-4 कप नारियल पानी
    1/2 कप नारियल की मलाई
    4 चम्‍मच ग्रीन टी
    1 बॉउल आईस क्‍यूब
    4 चम्‍मच नींबू का रस
    8 चम्‍मच शहद

विधि

- एक नॉन स्टिक टी पैन में 2 कप पानी उबालें और उसमें ग्रीन टी डालकर उबाल लें.
- 4 लम्बे ग्लास लें और हर ग्लास में 6-8 बर्फ के टुकड़े डालें.
- अब उसमें 1 छोटा चम्मच नींबू का रस, 2 बड़े चम्मच शहद और थोड़ा नारियल की मलाई डालें.
- ग्रीन टी को छानकर एक बाउल में निकाल लें और उसमें नारियल का पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
- इसके बाद इस मिश्रण को हर ग्लास में डालें और ठंडा-ठंडा सर्व करें.