कोकोनट शेक

offline
अगर आप नाश्ते के साथ कुछ हेल्दी ड्रिंक चाहते हैं तो कोकोनट शेक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. इसे बनाना बेहद आसान है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1/2 कप कसा हुआ सूखा नारियल 1/2 कप दूध या नारियल का दूध 3/4 कप वनीला आइसक्रीम या फ्रोजन योगर्ट 1 छोटा चीनी (अगर चाहें तो)

विधि

- एक कड़ाही में मध्यम आंच पर कसा हुआ सूखा नारियल गर्म करें.
- इसे लगातार चम्मच से चलाते हुए हल्के भूरे रंग का होने लगे तब तक भूनें. आंच बंद करें और नारियल को ठंडा करने के लिए एक प्लेट में निकाल लें.कोकोनट-पाइनएप्पल स्लश की रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें...
- आप इसमें या तो सामान्य दूध या नारियल के दूध का उपयोग कर सकते हैं.
- एक ब्लेंडर जार में भूना हुआ नारियल डालें. दूध असली है या नकली, ऐसे पहचान करें
- दूध, वनीला आइसक्रीम और चीनी डालें.
- इसे बारीक पीस लें. आपका कोकोनट शेक तैयार है.यहां है मिक्स फ्रूट शेक की रेसिपी
- गिलास में डालकर सर्व करें.