बहुत मजेदार लगती है ये कॉफी स्मूदी

offline
किसी भी खास मौके पर कुछ स्पेशल बनाना है या यूं ही कोई टेस्टी ड्रिंक पीनी है तो झटपट बनाएं यमी कॉफी स्मूदी. यहां जानें आसान रेसिपी...

आवश्यक सामग्री

    1/2 टीस्पून कॉफी पाउडर
    एक केला, छिला और कटा
    1/2 कप दही
    चुटकीभर इलायची पाउडर
    2 टीस्पून चीनी या शहद
    बर्फ के टुकड़े

सजावट के लिए

1 टीस्पून चॉकलेट चिप्स

विधि

- सबसे पहले मीडियम आंच पे एक बर्तन में 1/4 कप पानी डालकर गर्म करें.
- अब गर्म पानी में कॉफी पाउडर डालकर चलाएं और गैस बंद कर दें. पानी को ठंडा होने दें.
- इसके बाद मिक्सर जार में केले के टुकड़े, दही, शहद या चीनी, कॉफी का पानी और बर्फ के टुकड़े डालें.
- फिर जार का ढक्कन लगाकर इसे ग्राइंडर पर सेट करके सारी सामग्री को बारीक प्यूरी बनने तक पीसें.
- तैयार है कॉफी स्मूदी. इसे गिलास में डालकर चॉकलेट चिप्स से गार्निश कर सर्व करें.