बहुत सेहतमंद है ये अंजीर की स्मूदी

offline
अंजीर खाना शरीर के लिए फायदेमंद होता है. अगर आपको अंजीर खाना पसंद नहीं है तो आप इसकी स्मूदी बनाकर भी पी सकते हैं.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट

आवश्यक सामग्री

    6-7 अंजीर
    1 केला
    1/2 कप कोकोनट मिल्क
    1/2 टीस्पून शहद
    एक चुटकी दालचीनी पाउडर

विधि

- सबसे पहले ग्राइंडर जार में अंजीर, केला, दालचीनी पाउडर और कोकोनट मिल्क डालकर स्मूदी बना लें.
- स्मूदी को गिलास में डालकर शहद मिलाएं.
- तैयार है अंजीर की स्मूदी. जब मन चाहे तब पिएं.