इस तरह से बनाएं हॉट चॉकलेट मिल्क शेक

offline
काजू और डार्क चॉकलेट का यह मिल्क शेक एनर्जेटिक होने के साथ टेस्टी भी है. इसे घर पर बनाना मिनटों का काम है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 केला
    1 कप दूध फुल क्रीम
    3 टेबलस्पून काजू
    2 टीस्पून कोकोआ पाउडर
    2 टेबलस्पून डार्क चॉकलेट

सजावट के लिए

चॉकलेट पाउडर
डार्क चॉकलेट पीस

विधि

- शेक बनाने के लिए सबसे पहले डार्क चॉकलेट को अच्छे से घिस लें.
- अब ग्राइंडर जार में केला, दूध, काजू डालकर इसका शेक बनाएं.
- इस शेक में कोकोआ पाउडर और डार्क चॉकलेट डालकर एक बार फिर से ग्राइंड कर लें.
- तैयार शेक को एक गिलास में डालें.
- ऊपर से चॉकलेट पाउडर और थोड़े से डार्क चॉकलेट के पीसेस डालकर सर्व करें.