फैटी से फिट दिखने के लिए रामबाण है ये ड्रिंक

offline
आजकल लोग मोटापा कम करने के लिए लेमन टी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी लेमन ग्रास टी के बारे में सुना है? जी हां, इसका स्वाद लेमन टी से थोड़ा अलग होता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 बंच लेमन ग्रास (घास)
    1 टीस्पून नींबू का रस
    1 टीस्पून शहद
    1 गिलास पानी
    एक चुटकी नमक

विधि

- सबसे पहले लेमन ग्रास (घास) को काट लें.
- मीडियम आंच पर एक पैन में पानी उबलने के लिए रखें.
- एक उबाल आने के बाद लेमन घास डालकर 5 मिनट तक पकाएं.
- तय समय के बाद पानी को एक कप में छान लें.
- इसमें नींबू का रस, नमक और शहद मिलाएं.
- तैयार है लेमन ग्रास टी.