लाइम मिंट सोडा

offline

गर्मियों में पानी की कमी से बचने के लिए नींबू पानी काफी फायदेमंद रहता है. इसी का एक अलग स्‍वाद लाइम मिंट सोडा भी आपको जरूर पसंद आएगा...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट

आवश्यक सामग्री

    1/2 कप ताजी पुदीने की पत्तियां
    1 चम्मच नींबू का रस
    2 चम्मच शहद
    2 कप पानी
    4 आइस क्‍यूब्‍स
    स्‍वादानुसार चीनी
    स्‍वादानुसार नमक

विधि

- मिक्सर में पुदीने की पत्तियां, नींबू का जूस, शहद और पानी डालकर अच्‍छी तरह ब्‍लेंड कर लें.
- तैयार पेस्‍ट को एक बॉउल में छानकर निकाल लें.
- अब आप चाहें तो स्‍वादानुसार नमक और चीनी मिलाकर इसे ग्‍लास में छान लें.
- तैयार लाइम मिंट सोडा में ऊपर से आइस क्‍यूब डालें और सर्व करें.