गर्मियों में स्वादिष्ट लगता है ये मैंगो-बनाना शेक

offline
गर्मियों में शेक पीना ज्यादातर सभी को पसंद होता है. ऐसे में मैंगो-बनाना शेक एक अच्छा ऑप्शन है. यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएगा.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट

आवश्यक सामग्री

    500 मिली दूध
    2 कप आम
    1 कप केला
    1/4 कप चीनी
    6 बादाम
    4 काजू
    2 अखरोट
    4-6 आइस क्यूब्स

सजावट के लिए

किशमिश
नारियल पाउडर

विधि

- सबसे पहले आम और केला छीलकर इन्हें पीसेस में काट लें.
- अब ग्राइंडर जार में आम, केला और दूध डालकर ग्राइंड कर लें.
- फिर बादाम, काजू, अखरोट, चीनी और आइस क्यूब्स डालकर एक बार और ग्राइंड कर लें.
- शेक को गिलास में निकाल लें.
- तैयार है मैंगो-बनाना शेक. किशमिश और नारियल पाउडर से गार्निश कर सर्व करें.