गर्मियों में पिएं मैंगो कैरेमल शेक
offline
आपने मैंगो शेक तो कई बार पिया होगा, लेकिन अब एक अंदाज में बनाएं मैंगो कैरेमल शेक. यह झटपट बनकर तैयार हो जाता है और बहुत ही स्वादिष्ट लगता है.
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 1 - 2
- समय : 5 से 15 मिनट
आवश्यक सामग्री
-
1 आम
1 केला
2 कप दूध
2 टीस्पून कैरेमल
1 टीस्पून वनीला एसंस
4-6 आइस क्यूब्स
विधि
- सबसे पहले आम और केला छीलकर इन्हें पीस में काट लें.- अब ग्राइंडर जार में आम, केला, दूध, वनीला एसंस और आइस क्यूब्स डालकर शेक बना लें.
- इसके बाद एक गिलास में चारों तरफ कैरेमल डाल दें.
- फिर शेक गिलास में निकाल लें.
- तैयार है मैंगो कैरेमल शेक. कैरेमल डालकर सर्व करें.