ऐसे बनाएं मैंगो कोकोनट लस्सी
offline
आपने कई तरह की लस्सी का स्वाद लिया होगा, लेकिन अब बनाकर पिएं मैंगो कोकोनट लस्सी.
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 1 - 2
- समय : 5 से 15 मिनट
- मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
-
2 कप आम
1 कप दही
1 कप कोकोनट मिल्क
2 टेबलस्पून नारियल पाउडर
1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
4-6 आइस क्यूब्स
विधि
- सबसे पहले आम को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.- अब ग्राइंडर जार में आम, दही, कोकोनट मिल्क, इलायची पाउडर, नारियल पाउडर और आइस क्यूब्स डालकर ग्राइंड कर लें.
- लस्सी को गिलास में निकाल लें.
- तैयार है मैंगो कोकोनट लस्सी.