खरबूजा मिल्कशेक

offline
गर्मियों में बॉडी की एनर्जी बनाएं रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा जूस और फ्रूट खाने चाहिए. इसलिए बनाएं शेक का एक लाजवाब टेस्ट खरबूजा मिल्कशेक...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : सिर्फ 20 मिनट
  • मील टाइप : वेज,हेल्‍दी फूड

आवश्यक सामग्री

    1 कप कटा खरबूजा
    2 कप दूध
    1/2 कप चीनी
    4-5 आइस क्यूब
    1 चम्मच चेरी

विधि

- खरबूजे के टुकड़ों को मिक्सर में डालकर उसका पल्प बना लें.
- अब खरबूजे के पल्प में दूध और स्वादानुसार चीनी मिलाकर फिर से इसे दो मिनट तक अच्छी तरह से चला लें.
- खरबूजा मिल्क शेक तैयार है. इसे सर्विंग ग्लास में डालकर चेरी और बर्फ डालकर सर्व करें.