गर्मी में पीजिए नींबू-पुदीना शरबत

offline
गर्मी से तुंरत राहत पाने के लिए बनाकर पीजिए नींबू-पुदीना का शरबत. यह शरीर को ठंडक देता है और इसे आप कम समय में ही बना सकती हैं.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    4 नींबू
    20 से 25 पुदीना पत्ती
    8-10 चम्मच चीनी
    4 गिलास पानी
    4 आइस क्यूब
    1 बड़ा चम्मच जीरा पाउडर

विधि

- सबसे पहले नींबू को 2 टुकड़ों में काटकर बीज निकाल लें.
- अब एक ग्राइंडर जार में पानी, चीनी, नींबू का रस और पुदीने की पत्तियां डालकर ग्राइंड कर लें.
- इस जूस को छानकर 4 गिलास में डाल लें.
- तैयार है नींबू-पुदीना शरबत.
- चारों गिलासों में एक-एक आइस क्यूब डालें और थोड़ा-थोड़ा जीरा पाउडर डालकर पीएं और पिलाएं.