बच्चों के लिए बेस्ट समर ड्रिंक होगी ऑरेंज स्नोमैन

offline
यह ड्रिंक काफी मजेदार लगती है. गर्मी में बच्चों को सॉफ्ट ड्रिंक देने से अच्छा है इस तरह की इंटरेस्टिंग चीजें बनाकर देना बेहतर हो सकता है. ऑरेंज स्नोमैन ड्रिंक बनाने में सिर्फ 5-7 मिनट लगते हैं.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    200 मिलीलीटर ऑरेंज जूस
    1/2 कप दूध
    1/2 कप पानी
    1/2 कप शक्कर
    1/2 टीस्पून वनीला एक्ट्रैक्ट
    12-14 आइस क्यूब
    ब्लेंडर

विधि

- ऑरेंज स्नोमैन जूस बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल या बर्तन में दूध और जूस को मिक्स करके 2-3 घंटे के लिए फ्रीजर में रख दें.

- तय समय बाद ब्लेंडर जार में दूध-जूस वाला मिक्सचर, पानी, शक्कर, वनीला एक्ट्रैक्ट और आइस क्यूब डाल लें.

- सभी चीजों को अच्छी तरह ब्लेंड कर लें.

- तैयार ऑरेंज स्नोमैन जूस को बच्चों को सर्व करें.