ऐसे बनाएं ओरियो चॉकलेट शेक

offline
जैसा की नाम से पता चल रहा है ओरियो चॉकलेट शेक ऑरियो बिस्किट और चॉकलेट का मिश्रण है. इसे बनाना चंद मिनटों का काम है. यह पीने में बेहद स्वादिष्ट लगता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 कप दूध  
    2 टेबलस्पून वनीला आइसक्रीम
    10 ओरियो बिस्किट
    2 टेबलस्पून चॉकलेट चिप्स
    1 टेबलस्पून चॉकलेट सिरप   
    4-6 आइस क्यूब्स

विधि

- सबसे पहले ओरियो बिस्किट के टुकड़ों में तोड़ लें.
- अब ग्राइंडर जार में चॉकलेट चिप्स छोड़कर सभी चीजें डालकर ग्राइंड कर लें.
- शेक को गिलास में निकाल लें.
- तैयार है ओरियो चॉकलेट शेक. चॉकलेट चिप्स डालकर सर्व करें.