स्वाद और सेहत से भरपूर है ये स्मूदी

offline
पपीता और कीवी का सेवन करने से इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है, लेकिन कुछ लोगों को इनका स्वाद पसंद नहीं आता है. ऐसे में हम बता रहे हैं इनकी स्मूदी की रेसिपी जो बहुत ही स्वादिष्ट लगती है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

सजावट के लिए

1 कप बादाम दूध
1 कप पपीता (कटा हुआ)
1 कप कीवी (कटी हुई)
1/2 टीस्पून शहद
एक चुटकी दालचीनी पाउडर

विधि

- सबसे पहले एक ग्राइंडर जार में पपीता, कीवी, दूध और दालचीनी पाउडर डालकर पेस्ट बना लें.
- स्मूदी को एक गिलास में निकालकर इसमें शहद मिलाएं.
- तैयार है पपीता-कीवी स्मूदी.