ऐसे बनाएं आड़ू-बनाना स्मूदी

offline
आड़ू-बनाना स्मूदी बहुत ही स्वादिष्ट होती है. इसे बनाने के लिए दूध की जगह पर दही का इस्तेमाल किया गया है जो इसे और भी ज्यादा स्वादिष्ट बना देता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट

आवश्यक सामग्री

    2 आड़ू
    1 कप दही
    1 केला
    2 टीस्पून शहद
    1 टीस्पून चीया सीड
    2-4 पुदीना पत्ता

विधि

- सबसे पहले आड़ू और केला छील लें.
- अब सभी को छोटे-छोटे पीसेस में काट लें.
- ग्राइंडर जार में आड़ू, केला और दही डालकर ग्राइंड कर लें.
- स्मूदी गिलास में निकाल कर इसमें शहद और चीया सीड मिला लें.
- तैयार है आड़ू-बनाना स्मूदी. पुदीना पत्ते से गार्निश कर सर्व करें.