ऐसे बनाएं नाशपाती स्ट्रॉबेरी स्मूदी

offline
नाशपाती स्ट्रॉबेरी बनाना स्मूदी बनाना बहुत ही आसान है. इसका एक गिलास शरीर में पोषक त्तवों की कमी को दूर करने में मदद करता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 कप स्ट्रॉबेरी
    2 कप नाशपाती
    1 टीस्पून शहद
    1/4 कप मिक्स ड्राई फ्रूट्स
    2 टेबलस्पून व्हिप्ड क्रीम

विधि

- सबसे पहले ग्राइंडर जार में स्ट्रॉबेरी, नाशपाती और ड्राई फ्रूट्स डालकर ग्राइंड कर लें.
- स्मूदी गिलास में निकालकर इसमें शहद मिलाएं.
- तैयार है नाशपाती स्ट्रॉबेरी स्मूदी. व्हिप्ड क्रीम डालकर सर्व करें.