गर्मियों में रोजाना पिएं ये गुलाबी लस्सी

offline
गर्मियों में लस्सी का स्वाद तो अच्छा लगता ही है साथ ही शरीर में भी ताजगी बनी रहती है. ऐसे में आप बनाकर पिएं ये गुलाबी लस्सी.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 कप दही
    1 कप दूध
    2 टीस्पून रूह अफ्जा
    2 टेबलस्पून चीनी
    1 टीस्पून काजू
    4-6 आइस क्यूब्स (ऑप्शनल)

विधि

- सबसे पहले एक बर्तन में दही और दूध डालकर फेंट लें.
- फिर चीनी डालकर इसके घुलने तक अच्छी तरह से फेंट लें.
- लस्सी में रूह अफ्जा मिलाकर गिलास में निकाल लें.
- तैयार है गुलाबी लस्सी. काजू डालकर लस्सी सर्व करें.