ऐसे बनाएं कद्दू की स्मूदी, स्वाद में लगेगी बेहतरीन

offline
आपने कद्दू की सब्जी और हलवा तो कई बार खाया होगा, लेकिन आज हम बता रहे हैं कद्दू की स्मूदी जो बहुत ही स्वादिष्ट होती है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट

आवश्यक सामग्री

    1/2 कप कद्दू की प्यूरी
    1 केला (कटा हुआ)
    1/2 कप योगर्ट
    1 कप दूध
    1/4 टीस्पून दालचीनी
    1/4 टीस्पून शहद
    2 टेबलस्पून वनीला आइसक्रीम (ऑप्शनल)

विधि

- सबसे पहले एक ग्राइंडर जार लें.
- इसमें कद्दू की प्यूरी, दूध, योगर्ट, केला और दालचीनी डालकर पेस्ट बना लें.
- स्मूदी को गिलास में निकालकर इसमें शहद मिला लें.
- स्मूदी पर वनीला आइक्रीम डालकर दालचीनी छिड़क दें.
- तैयार है कद्दू की स्मूदी.