Rose Day Special: रोज ड्राई फ्रूट शेक

offline
रोज ड्राई फ्रूट शेक आसानी से बनकर तैयार हो जाता है. गुलाब की महक और ड्राई फ्रूट्स का स्वाद इसे बेहद स्वादिष्ट बना देता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 कप दूध
    2 टेबलस्पून गुलाब पत्ती
    3 टेबलस्पून गुलाब सिरप
    1 टीस्पून गुलाब जल
    1/4 कप मिक्स ड्राई फ्रूट्स
    चीनी स्वादानुसार

विधि

- सबसे पहले ग्राइंडर जार में दूध, गुलाब सिरप, गुलाब जल और चीनी डालकर शेक बना लें.
- शेक गिलास में निकालकर इसपर ड्राई फ्रूट्स डाल दें.
- तैयार है रोज ड्राई फ्रूट शेक. गुलाब पत्ती डालकर सर्व करें.