वॉटरमेलन कूलर
offline
                      तरबूज और खीरे से बनाएं वॉटरमेलन कूलर. यह हेल्दी भी है और गर्मी में काफी राहत भी देता है. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका... 
                     
                        
                        एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 1 - 2
- समय : 5 से 15 मिनट
- मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
- 
                   250 ग्राम तरबूजा(वॉटरमेलन), दाने निकाले हुए
1 खीरा छीलकर, छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
8-10 पुदीने की पत्तियां
1 नींबू का रस
आधा छोटा चम्मच चाट मसाला
1 चौथाई कप सोडा वाटर
विधि
- एक ब्लेंडर में तरबूज, खीरा, पुदीना, नींबू रस और चाट मसाला डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें.- वॉटरमेलन कूलर तैयार है. (ये हैं गर्मियों के बेस्ट समर कूलर्स)
- छलनी से छान लें और गिलास में डालकर सर्व करें.
वीडियो में देखें फटाफट वॉटरमेलन कूलर बनाने का तरीका...