ऐसे बनाएं तरबूज-स्ट्रॉबेरी स्मूदी

offline
तरबूज-स्ट्रॉबेरी स्मूदी स्वाद में बहतरीन लगती है. इसमें पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट

आवश्यक सामग्री

    1 कप तरबूज
    1 कप स्ट्रॉबेरी
    1 केला
    1/2 कप बादाम मिल्क
    1 टीस्पून शहद

विधि

- सबसे पहले ग्राइंडर जार में तरबूज, स्ट्रॉबेरी, केला और दूध डालकर स्मूदी बना लें.
- स्मूदी गिलास में निकालकर इसमें शहद मिलाएं.
- तैयार है तरबूज-स्ट्रॉबेरी स्मूदी.