जलजीरा
offline
कोई रिफ्रेशमेंट ड्रिंक लेना हो या घर की पार्टी में कोई ड्रिंक सर्व करनी है तो बनाएं स्वादिष्ट जलजीरा जो आपके गले के साथ-साथ पेट को भी पहुंचाएगा ठंडक.
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 2 - 4
- समय : 5 से 15 मिनट
- मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
-
आधा कप हरी धनिया पत्ती
आधा कप पुदीना पत्ती
2 बड़े चम्मच भुना पिसा हुआ जीरा-सौंफ
एक छोटी चम्मच काला नमक
एक चम्मच अदरक का पेस्ट
एक चुटकी हींग
एक बड़ा चम्मच अमचुर पाउडर
2 नींबू
2 छोटी चम्मच शक्कर
स्वादानुसार नमक
2 ग्लास ठंडा पानी
सजावट के लिए
जलजीरे को रायते वाली बूंदी और पुदीना पत्ती से गार्निश करें.विधि
- पुदीना और धनिया पत्तियों को साफ करके और धो लें, अदरक को भी छील कर धोएं और काट लें.- अब मिक्सर जार में हरी धनिया की पत्तियां, पुदीने की पत्तियां, अदरक, भुना पिसा हुआ जीरा-सौंफ, शक्कर, हींग, काला नमक और नमक डालकर थोड़ें पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें.
- उसके बाद एक जग में 2 ग्लास ठंडा पानी डालें, और उसमें तैयार किया हुआ पेस्ट अच्छे से मिलाएं.
- फिर पानी में नींबू का रस निचोड़कर मिला लें.
- जलजीरा में और चटपटापन चाहते हैं तो उसमें सोडा पानी और पिसी काली मिर्च मिला सकते हैं.
- आपके रिफ्रेशमेंट के लिए तैयार है ताजगी से भरा जलजीरा.