लेमनग्रास जैसमिन आइस टी

offline
इस मौसम में खुद को हेल्दी रखना चाहते हैं तो लेमनग्रास चाय बनाइए और पीजिए. 5 मिनट से भी कम समय में इसे बनाया जा सकता है.

आवश्यक सामग्री

    10-12 स्टिक, लेमनग्रास
    5 मिली वनीला फ्लेवर सीरप
    120 मिली जैसमीन टी
    120 मिली लीची जूस
    10 मिली ताजा नींबू का रस
    8-10 आइस क्यूब

विधि

- सभी सामग्रियों (लेमनग्रास को छोड़कर) को शेकर में बर्फ के साथ डालकर अच्छे से मिक्स करें. (लेमन आइस टी बनाना सीखें)
- गिलास में छानकर भर लें. (नींबू का छिलका भी है बड़े काम की चीज )
- लेमनग्रास से गार्निश कर सर्व करें और खुद इस चाय की चुस्की लें.
(ऐसे बनाएं पुदीने की सेहतमंद चाय...)