पाइनएपल बनाना स्मूदी

offline
गर्मी आने वाली है. इस मौसम में हर किसी को ऐसी ड्रिंक चाहिए होती है जो हेल्दी भी हो और तरोताजा भी रखे. पाइनएपल बनाना स्मूदी के बारे में सोचिए...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप पाइनएपल, टुकड़ों में कटी हुई
    1 केला, स्लाइस में कटा हुआ
    1 सेब, टुकड़ों में कटा हुआ
    2 कप पालक
    1 कप पानी

विधि

- ब्लेंडर में पाइनएपल, केला, सेब, पालक और पानी डालें. (ब्रेकफास्ट में बनाएं स्मूदी बाउल्स)
- इसे तब तक ब्लेंड करें तक एक गाढ़ा पेस्ट नहीं बन जाता. (केला और बादाम स्मूदी )
- तैयार स्मूदी को गिलास में डालकर मजे से पीएं और सर्व करें. (ब्रेकफास्ट में बनाएं स्मूदी बाउल्स )