स्‍ट्रॉबेरी शेक बनाने की विधि

offline
सुबह के नाश्‍ते के लिए स्‍ट्रॉबेरी शेक एक अच्‍छा विकल्‍प है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज,ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री

    आधा लीटर दूध
    10 से 12 स्ट्रॉबेरी
    मीठे बिस्किट
    आइस्क्रीम एक कप
    थोड़े से कटे बादाम

विधि

- स्ट्रॉबेरी को अच्छी तरह से धो लें. स्‍ट्रॉबेरी को छोटे और बड़े टुकड़ों में काट लें.
- स्‍ट्रॉबेरी के बड़े टुकड़े दूध में डालें और मिक्सर में फेट लें.
- कांच का लंबा ग्‍लास लें, उसमें खड़े बिस्किट जमाएं, फिर आइस्क्रीम डालें. अब तैयार स्ट्रॉबेरी मिल्क शेक डालें.
- अब ऊपर से स्ट्रॉबेरी के छोटे टुकड़े, बारीक कटे बादाम और आइस क्यूब डालकर ब्रेकफास्‍ट में सर्व करें.