नाश्ते में बनाएं बनाना स्ट्रॉबेरी सलाद

offline
बनाना स्ट्रॉबेरी सलाद पोषक तत्वों से भरपूर होता है. जिन लोगों को स्ट्रॉबेरी या केला खाना कम पसंद होता है तो इस सलाद का स्वाद लेने के बाद वो भी इसके फैन हो जाएंगे.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,सलाद
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 कप केले
    1 कप स्ट्रॉबेरी
    1 कप कीवी
    1/4 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
    1 टीस्पून ऑलिव ऑयल
    1/4 टीस्पून चाट मसाला
    1 टीस्पून नींबू का रस

विधि

- सबसे पहले एक प्लेट में केला, स्ट्रॉबेरी और कीवी डाल दें.
- ऑलिव ऑयल डालकर सभी फलों को मिक्स करें.
- अब काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला और नमक मिलाएं.
- तैयार है बनाना स्ट्रॉबेरी सलाद. नींबू का रस डालकर सर्व करें.