मक्के का दलिया
offline
                      नाश्ते में दलिया बहुत पाैष्टिक आहार माना जाता है. इसके ही एक अलग स्वाद को टेस्ट करने के लिए आजमाएं मक्के के दलिया की आसान रेसिपी.
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 1 - 2
- समय : 5 से 15 मिनट
आवश्यक सामग्री
- 
                   एक कप कॉर्न, दरदरा पिसा हुआ
एक चम्मच घी
3 कप छाछ
नमक स्वादानुसार
विधि
- एक पैन में घी गर्म करें और उसमें कॉर्न दलिया  डालकर फ्राई कर लें.
- अब दलिए में छाछ मिला कर अच्छी तरह मिक्स करें.
- जब दलिए में उबाल आने लगे तो नमक डालकर आंच धीमी कर दें और अच्छी तरह पका लें.
- अब गैस बंद कर दें.
- गरमागर्म दलिया तैयार है. थोड़ा सा घी डालकर नाश्ते में सर्व करें.