नाश्ते में ऐसे बनाएं मसाला स्‍प्राउट्स

offline
आपके दिन की शुरूआत सुबह से होती है, और सुबह की शुरूआत आपके ब्रेकफास्ट. अगर आपकी सुबह अच्छी होगी मतलब आपका ब्रेकफास्ट भरपूर और पौष्टिक होगा तो आपका पूरा दिन अच्छा और उर्जा से भरा होगा.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1/2 कप मूंग दाल (अंकुरित)
    1/2  कप सोयाबीन (अंकुरित)
    1/2  कप काले चने (अंकुरित)
    1 टमाटर (बारीक कटा हुआ)
    1 प्याज (बारीक कटी हुई)
    2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
    1/2 नींबू का रस
    1 टीस्पून चाट मसाला
    चुटकीभर काला नमक
    नमक स्‍वादानुसार

सजावट के लिए

हरी धनिया की पत्तियों से स्‍प्राउट्स को गार्निश करें.

विधि

- सबसे पहले गर्म पानी में अंकुरित मूंग दाल, सोयाबीन, काले चने (स्‍प्राउट्स) को धो लें.
- अब एक कटोरे में स्‍प्राउट्स डालें ऊपर से उसमें प्‍याज, हरी मिर्च और टमाटर डालकर अच्छे से मिक्‍स कर लें.
- फिर स्‍प्राउट्स में नमक, काला नमक और चाट मसाला मिलाकर ऊपर से नींबू का रस मिला कर सर्व करें और टेस्टी-हेल्दी नाश्ता करें.