हेल्थ कॉन्शस लोगों के लिए बेस्ट है ये टोफू इन टोमैटो सॉस

offline
हेल्थ कॉन्शस लोग ज्यादातर टोफू का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कभी-कभी ये खाने में बोरिंग लगने लगता है. इसलिए आज हम बता रहे हैं टोफू इन टोमैटो सॉस जो स्वाद और सेहत दोनों से भरपूर है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 कप टोफू क्यूब्स
    1 कप मटर
    1 प्याज (कटी हुई)
    1 टमाटर (कटा हुआ)
    1/4 कप स्वीट कॉर्न
    2 कप टोमैटो प्यूरी
    1 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
    1 टेबलस्पून हरा धनिया
    1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
    नमक स्वादानुसार

विधि

- सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में तेल डालकर गर्म करने के लिए रख दें.
- इसमें प्याज और टमाटर डालकर हल्का भून लें.
- फिर मटर और स्वीट कॉर्न डालकर इनके नरम होने तक पकाएं.
- अब टोमैटो प्यूरी, काली मिर्च पाउडर, नमक और थोड़ा पानी डालकर सभी चीजों को 2 मिनट तक पकाएं.
- इसके बाद टोफू डालकर मिलाएं और 2 मिनट ढककर पकाएं.
- तय समय के बाद गैस बंद कर हरा धनिया दें.
- तैयार है टोफू इन टोमैटो सॉस.