नाश्ते में ऐसे बनाइए खीरा-टमाटर सैंडविच

offline
टाइम नहीं है और सबके लिए नाश्‍ता भी बनाना है तो फटाफट बनाएं हेल्‍दी और यम्‍मी खीरा-टमाटर सैंडविच. ये जल्दी भी बनता है और हेल्दी भी होता है.

 

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज,ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री

    10 ब्रेड स्लाइस
    3 चम्‍मच म्‍योनीज
    2 चम्‍मच मक्खन
    2 टमाटर, गोल और पतले टुकड़ों में कटे हुए
    1 खीरा, गोल और पतले टुकड़ों में कटा हुआ
    3 छोटा चम्‍मच काली मिर्च पाउडर
    नमक - स्वादानुसार

विधि

- ब्रेड के स्लाइस को किनारों से काटकर निकाल दें.
- अब इसमें मक्खन लगाकर टोस्टर या ग्रिलर में सेंक लें.
- टोस्‍ट की हुई ब्रेड पर पहले म्‍योनीज लगाएं और फिर ऊपर से खीरे के स्लाइस रखें.
- अब खीरे के टुकड़े पर नमक-काली मिर्च डालें और दूसरे टोस्ट से बंद कर दें.
- खीरा-टमाटर सैंडविच तैयार है. इसे बीच से काट कर टोमॅटो सॉस के साथ सर्व करें.