New Year Special: चुकंदर दलिया

offline
नए साल पर कुछ लोग बाहर जाकर अपनी मनपसंद डिशेस का स्वाद लेंगे तो कोई अपने घर पर तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाकर इनका लुत्फ उठाएंगे. ऐसे में हम आपके लिए ऐसी डिश पेश कर रहे हैं जो टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज,हेल्‍दी फूड

आवश्यक सामग्री

    1 कप दलिया
    2 कप दूध
    1 कप चुकंदर कद्दूकस किया हुआ
    1/4 कप नारियल पाउडर
    1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
    स्वादानुसार गुड़ पाउडर
    2 टेबलस्पून देसी घी
    2 टेबलस्पून मिक्स ड्राई फ्रूट्स

विधि

- सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में घी डालकर गरम करने के लिए रख दें.
- इसमें चुकंदर और नारियल पाउडर डालकर भून लें.
- अब दलिया डालकर 2 मिनट तक भून लें.
- दलिया के अच्छी तरह से भुनने के बाद इसमें दूध डालकर इसके सूखने तक पका लें.
- जब दलिया पूरी तरह से दूध को सोख ले तब इसमें गुड़ डालकर इसके चलाते हुए पकाएं.
- फिर इलायची पाउडर डालकर गैस बंद कर दें.
- तैयार है चुकंदर दलिया. ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व करें.