बिना फ्रिज के आइसक्रीम कैसे जमाएं

offline
घर पर फ्रिज नहीं, लेकिन आइसक्रीम बनाने का मन हो रहा है तो अपनाइए यह तरीका और जमाइए आइस क्रीम का रंग.

आवश्यक सामग्री

    डेढ़ कप दूध
    3 बड़ा चम्मच चीनी
    एक चुटकी नमक
    12-15 आइस क्यूब
    आधा कप सेंधा नमक
    आधा कप चॉकलेट क्रंच
    2 पास्टिक जिप बैग, एक छोटा और एक बड़ा

विधि

- सबसे पहले छोटे प्लास्टिक बैग में दूध, चीनी और एक चुटकी नमक भरकर बंद कर दें.
- अब दूसरे बड़े प्लास्टिक बैग में आइस क्यूब और सेंधा नमक डालें फिर इसमें दूध से भरा छोटा प्लास्टिक बैग डालकर जिप लॉक करें और तब तक शेक करें जब तक कि आइस क्रीम जम न जाए.
- जब आइस क्रीम जम जाए तो दोनों आइस क्यूब बैग खोलें और आइस क्रीम बैग में चॉकलेट क्रंच डालकर डालें.
- लीजिए तैयार हो गई आपकी बिना फ्रिज वाली आइसक्रीम.