बच्चों को बहुत पसंद आएगी ये मलाई कोकोनट कुल्फी

offline
गर्मी के मौसम में कुल्फी का स्वाद बहुत ही शानदार लगता है. ऐसे में आपने कई तरह की कुल्फी का स्वाद लिया होगा, लेकिन अब बनाकर खाएं मलाई कोकोनट कुल्फी. इसका स्वाद बच्चों को बहुत पसंद आएगा.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 लीटर दूध
    1/2 कप कंडेंस्ड मिल्क
    1/4 कप मिल्क पाउडर
    1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
    1 टेबलस्पून मलाई
    2 टेबलस्पून नारियल पाउडर
    1 टेबलस्पून ड्राई फ्रूट्स

विधि

- मीडियम आंच पर पैन में दूध उबलने के लिए रख दें.
- दूध में उबाल आने पर कंडेंस्ड मिल्क डालकर चलाते हुए पकाएं.
- फिर मिल्क पाउडर डालकर पकाएं.
- जब दूध गाढ़ा होने लगे तो इसमें मलाई, नारियल पाउडर, इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स डालकर मिलाएं.
- दूध के आधा रह जाने पर गैस बंद कर इसे ठंडा होने के लिए रख दें.
- ठंडा होने पर मिश्रण को कुल्फी के सांचो में भरकर ढक्कन से कवर कर दें.
- अब 7-8 घंटों के लिए फ्रीजर में रख दें.
- तय समय के बाद फ्रिज से सांचे निकाल लें.
- तैयार है मलाई कोकोनट कुल्फी. खाएं और खिलाएं.