पनीर रोल

offline
पनीर रोल आप शाम की चाय के साथ बना सकते हैं. ये बच्‍चों को भी बहुत पसंद आता है. इसे बनाने में भी बहुत समय नहीं लगता है.

आवश्यक सामग्री

    100 ग्राम फ्रेश पनीर कद्दूकस किया हुआ
    100 ग्राम आटा
    100 ग्राम फ्रेंच बीन्स
    100 ग्राम उबली हुई गाजर
    एक प्याज बारीक कटा हुआ
    बारीक कटा हरा धनिया
    1 नींबू का रस
    आधा चम्मच जीरा
    नमक और मिर्च स्वादानुसार

विधि

- सबसे पहले आटे की चार रोटियां बना लें.
- एक कड़ाही में तेल गर्म करके जीरा तड़काएं और सभी सब्जियां, नमक-मिर्च डालकर हिलाएं.
- इसमें पनीर और नींबू का रस डालकर चलाएं. तैयार मिश्रण को रोटी पर फैलाकर रोल बनाएं.
- चाय के साथ नाश्ते में लजीज पौष्टिक पनीर रोल सर्व करें.