ऐसे उबालें आलू

offline
आलू उबालते समय ये कभी ज्यादा पक जाते हैं तो कभी कच्चे रह जाते हैं. आपकी इस समस्या को दूर करने कि लिए पेश हैं कूकर और माइक्रेवेव में आलू उबालने की टिप्स -

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन

टिप्‍स

प्रेशर कूकर में उबालने का तरीका -

- सबसे पहले आलू को पानी से धोकर साफ कर लें.
- अब कूकर में पानी डालकर इसमें आलू डालें. आलू ज्यादा बड़े हैं तो इन्हें बीच से काटकर डालें.
- ध्यान रहे आलू उबालने के लिए इतना पानी लें कि इसमें आलू पूरी तरह डूब जाएं.
- अब कूकर का ढक्कन लगा दें और इसे गैस पर मध्यम आंच में रखें.
- कूकर में 2 सीटी आने के बाद आंच धीमी कर दें.
- इसके बाद एक और सीटी आने पर गैस बंद कर दें.
- जब कूकर का प्रेशर खत्म हो जाए तो इसका ढक्कन खोलें और आलू को ठंडे पानी में डालकर ठंडा कर लें.
- अब इनका छिलका उतारकर उबले आलू का इस्तेमाल करें.

माइक्रोवेव में उबालने का तरीका -

- माइक्रोवेव में आलू उबालने के लिए आलू को धोकर साफ करें.
- अब माइक्रोवेव सेफ डिश में आलू और पानी डालें.
- फिर डिश को माइक्रोवेव में रखें.
- माइक्रोवेव को हाई पर करके इसमें 7 मिनट तक आलू पकाएं.
- अब इसे बंद कर दें और कुछ देर आलू माइक्रोवेव में रखे छोड़ दें.
- एक मिनट बाद माइक्रोवेव से आलू निकाल लें. लीजिए तैयार हैं उबले आलू.