माइक्रोवेव में ऐसे बनाएं एप्‍पल जैम

offline
जैम खाने में जितना स्‍वादिष्‍ट होता है बनाने में भी उनता ही आसान होता है. अगर आप इसे फटाफट तैयार करना चाहते हैं तो जानें कैसे माइक्रोवेव में बनाएं इसकी झटपट रेसिपी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : डिजर्ट
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : सिर्फ 20 मिनट
  • मील टाइप : वेज,ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री

    1 1/2 कप सेब, कद्दूकस किया हुआ
    1 1/2 चम्‍मच नींबू का रस
    1/4 चम्‍मच दालचीनी पाउडर
    2 चम्‍मच चीनी

विधि

- एक ओवन प्रूफ बॉउल में सेब और चीनी डालकर इसे माइक्रोवेव को हाई टेम्‍प्रेचर में 2 मिनट के लिए रखें.
- 2 मिनट बाद इसे माइक्रोवेव से निकालकर इसमें नींबू का रस और दालचीनी पाउडर डालकर अच्‍छी तरह मिलाएं.
- अब इसे फिर से 2 मिनट के लिए हाई टेम्‍प्रेचर पर रखें.
- 2 मिनट के बाद इसे माइक्रोवेव से निकाल कर ठंडा कर लें और जैम को एयर टाइट कंटेनेर डालकर फ्रिज में रखें.