2 मिनट में बनाएं गाजर-शिमला मिर्च का ये चटपटा अचार

offline
अचार तो हर घर की रसोई की शान है. मौसम के बदलने पर घर की रसोई में भी अलग-अलग तरह के अचार आ जाते हैं. चूंकी अब सर्दियों का मौसम है तो हम आपके लिए लाए हैं गाजर-शिमला मिर्च का चटपटा अचार, जो 2 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 8 - 10
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप गाजर
    1 कप शिमला मिर्च
    1/4 कप राई
    1/2 टेबलस्पून कलौंजी
    1/2 टीस्पून हींग
    1/2 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
    1 टेबलस्पून मेथी के बीज
    1/4 कप सरसों का तेल
    नमक स्वादानुसार

विधि

- सबसे पहले गाजर और शिमला मिर्च को मनचाहे आकार में काट लें.
- अब राई, मेथी के बीज, कलौंजी, हींग, लाल मिर्च पाउडर और नमक को ग्राइंडर जार में डालकर इसका पाउडर बना लें.
- एक कटोरे में गाजर, शिमला मिर्च और पिसा हुआ मसाला डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
- अब माइक्रोवेव सेफ कटोरे में तेल डालकर 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख दें.
- गर्म तेल को गाजर और शिमला मिर्च में डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.
- कटोरे का ढक्कन बंद कर इसे 30 सैकेंड्स के लिए माइक्रोवेव में रख दें.
- तैयार है गाजर-शिमला मिर्च का अचार. इसे एयर टाइट कंटेनर में भरकर रख दें.