गार्लिक ब्रेड का बढ़ जाएगा स्वाद अगर इस तरीके से बनाएंगे आप

offline
गार्लिक ब्रेड काफी टेस्टी होती है. ये इवनिंग स्नैक्स के लिए बढ़िया डिश हो सकती है. बनाना भी बहुत आसान होता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,कॉन्टिनेंटल
  • समय : सिर्फ 20 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 फ्रेंच ब्रेड लोफ
    1/2 कप सॉल्टेड बटर
    3 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
    6 लहसुन की कलियां बारीक काट लें
    1 टेबलस्पून पार्स्ले/धनियापत्ती
    4 टेबलस्पून ग्रेटेड परमेसन चीज

विधि

- गार्लिक ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले ओवन 200 c पर प्रीहीट कर लें.

- एक बर्तन में बटर, ऑलिव ऑयल, गार्लिक और धनियापत्ती डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.

- इसे फ्लफी होने तक यानी झाग बनने तक चम्मच से मिक्स करना है.

- इसके बाद ब्रेड लोफ को टुकड़ों में काट लें.

- टुकड़ों के दोनों तरफ तैयार किया हुई पेस्ट चम्मच से लगा दें.

- फिर इनपर चीज छिड़कर लें.

- सभी टुकड़ों को प्लेट पर रखकर ओवन में 8-10 मिनट तक बेक कर लें.

- तय समय बाद निकालें और चाय-कॉफी के साथ गार्लिक ब्रेड मजे से खाएं.