चिकन अफगानी रेसिपी

offline
अफगानी चिकन ड्राई होता है. यह अपेटाइजर के लिए बेस्ट डिश मानी जाती है. बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है. कुछ मसालों के साथ चिकन को मैरिनेट करने के बाद ग्रिल या पका लिया जाता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : कॉन्टिनेंटल
  • कितने लोगों के लिए : 4 - 6
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : नॉन-वेज

आवश्यक सामग्री

    500 ग्राम चिकन
    2 टेबलस्पून नींबू का रस
    2 टेबलस्पून अदरक का पेस्ट
    2 टेबलस्पून लहसुन का पेस्ट
    3 टेबलस्पून फ्रेश क्रीम
    1 टेबलस्पून इलायची पाउडर
    3 टेबलस्पून काजू का पेस्ट
    1 टेबलस्पून नमक
    1 टेबलस्पून काली मिर्च पाउडर
    2 टेबलस्पून तेल
    1 टेबलस्पून बटर
    अवन/ग्रिल

विधि

- अफगानी चिकन (Afghani chicken) बनाने के लिए चिकन पीसेस को धोकर साफ कर लें.
- चिकन पीसेस पर छोटे-छोटे कट लगा लें.
- इन चिकन पीसेस को एक बड़े बर्तन में रखें. फिर इन पर नींबू का रस, अदरक-लहसुन का पेस्ट, क्रीम, इलायची पाउडर, काजू पेस्ट, नमक, काली मिर्च और तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- चिकन पीसेस के कटे वाले हिस्सों में मसाले भरकर 2-4 घंटे के लिए मैरिनेट करने के लिए फ्रिज में रख दें.
- आप चाहें तो चिकन को ओवन ट्रे में भी रख सकते हैं. इससे पकाने में आसानी होगी.
- तय समय बाद ओवन को ग्रिल मोड पर सेट करके प्रीहीट कर लें.
- इसके बाद चिकन ट्रे से आधा चिनक निकाल लें और 25 मिनट तक ग्रिल करें. इसी तरीके से बचे चिकन को भी ग्रिल कर सकते हैं.
- आप चाहें तो इसे नॉनस्टिक बर्तन पर पका भी सकते हैं.
- इसके लिए पैन में बटर डालें और पलट-पलट कर चिकन पीसेस को पका लें.
- तैयार अफगानी चिकन को गर्मागर्म सर्व करें.