अफगानी चिकन विंग्स रेसिपी

offline
अफगानी चिकन विंग्स काफी लजीज लगते हैं. इस तीन चीजों से बनाया जाता है. बनाना आसान होता है इनका स्वाद मजेदार होता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    500 ग्राम चिकन विंग्स
    250 ग्राम सॉल्टेड बटर
    250 ग्राम फ्रेश क्रीम
    100 ग्राम लहसुन, बारीक काट लें
    1/2 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
    कड़ाही

विधि

- सबसे पहले मीडियम आंच पर कड़ाही में बटर डालकर गर्म करें.
- फिर इसमें लहसुन डालकर हल्का भूना होने तक फ्राई करें.
- इसके बाद इसमें चिकन विंग्स डालकर अच्छी तरह मिलाते हुए 10 मिनट तक चलाते हुए पकाएं.
- जब चिकन विंग्स का कलर हल्का गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इसमें फ्रेश क्रीम डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- 10 मिनट तक चलाते हुए पकाएं.
- 2 मिनट के लिए कड़ाही को ढक दें.
- आंच बंद करके कड़ाही को उतार लें. इसमें काली मिर्च पाउडर छिड़क दें.
- तैयार है अफगानी चिकन विंग्स.
- मनपसंद चटनी के साथ खाइए-खिलाइए.