किसी भी पार्टी के लिए बेस्ट रहेगा ये स्नैक्स

offline
चाहे किसी भी तरह की पार्टी क्यों न हो, कई तरह के स्नैक्स शामिल किए जाते हैं. कोई बाहर से मंगवाता है तो कोई घर पर ही बनाता है. ऐसे में जो लोग नॉन वेज खाने के शौकीन हैं उनके लिए ये एक नया और बेस्ट स्नैक्स ऑप्शन है. इसमें एवोकाडो को छीलकर अंडे की कोटिंग की जाती है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : नॉन-वेज,पार्टी

आवश्यक सामग्री

    2 एवोकाडो
    2 अंडे
    1 1/4 कप ब्रेड क्रम्बस
    1/4 कप आटा
    1/4 टीस्पून नमक
    तेल जरूरत के अनुसार

विधि

- एवोकाडो फ्राइज बनाने के लिए सबसे पहले एवोकाडो को छीलकर पीसेस में काट लें.
- एक प्लेट में आटा और नमक डालकर मिला लें.
- दूसरी प्लेट में ब्रेड क्रम्बस रख लें.
- एक कटोरे में अंडों को अच्छे से फेंट लें.
- मीडियम आंच पर एक पैन में तेल गर्म कर लें.
- अब एवोकाडो के पीस को आटे में लपेटकर अंडे के घोल में और लास्ट में ब्रेड क्रम्बस पर रोल कर लें.
- तेल के गर्म होते ही एवोकाडो को डीप फ्राई कर लें.
- इसी तरह से सारे एवोकाडो फ्राई कर लें.
- तैयार एवोकाडो फ्राइज को सर्व करें.