ऐसे बनाइए बटर चिकन मसाला

offline
चिकन का नाम सुनते ही मुंह में आ गया न पानी तो क्‍यों न आज बनाई जाए चिकन की मसालेदार डिश बटर चिकन मसाला. बाजार के मसाले सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं इ‍सलिए घर पर ही चखें जायकेदार बटर चिकन मसाला का स्‍वाद.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : नॉन-वेज,लंच,डिनर

आवश्यक सामग्री

    1/2 किलो चिकन
    3-4 प्‍याज
    200 ग्राम मक्‍खन
    1 गुच्‍छा लहसुन
    250 ग्राम टमाटर
    4 हरी मिर्च
    1 छोटा अदरक का टुकड़ा
    1 टीस्पून हल्‍दी पाउडर
    3 टीस्पून धनिया पाउडर
    1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
    1 टीस्पून चिकन मसाला
    नमक स्वादानुसार
    तेल जरूरत के अनुसार

विधि

- सबसे पहले चिकन के पीसेस को अच्‍छी तरह से धोकर हल्‍दी नमक लगा कर अलग रख दें.
- कटे हुए प्‍याज, लहसुन और अदरक को मिक्‍सर जार में पीस लें.
- अब मीडियम आंच पर एक पैन में तेल गर्म करें.
- तेल के गर्म होते ही इसमें पिसा हुआ प्‍याज, लहुसन और अदरक का पेस्‍ट डाल दें.
- मिश्रण को तब तक भूनें जब तक कि मसाला तेल न छोड़ दे.
- भुने हुए मसाले में हल्‍दी, मिर्च, धनिया, चिकन मसाला पाउडर और थोड़ा सा पानी डालकर इसे चलाएं.
- मसाले का रंग लाल होने लगे तो इसमें टमाटर की प्यूरी और नमक डालकर चलाएं.
- जब मसाला तेल छोड़ने लगे तब इसमें चिकन के पीस डालकर पकने के लिए रख दें. बीच-बीच में इसे चलाते रहें.
- करीब 25 मिनट बाद इसमें मक्‍खन डाल दें और जब तक चिकन गल नहीं जाए इसे पकाते रहें.
- चिकन गलने के बाद ऊपर से एक चम्‍मच मक्‍खन और डाल दें.
- तैयार है बटर चिकन मसाला. रोटी या पराठे के साथ सर्व करें.