ये है चिकन एग सैंडविच बनाने की सबसे आसान विधि

offline
सुबह-सुबह जब पेट भरने वाला कोई सैंडविच खाना हो तब आप चिकन एंड एग सैंडविच बना सकते हैं आप ये सैंडविच अपने बच्‍चे के लंच बाक्‍स में भी दे सकते हैं.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : नॉन-वेज

आवश्यक सामग्री

    एक कप बोनलेस चिकन (उबला हुआ)
    एक अंडा (उबला हुआ)
    एक प्याज (बारीक कटी हुई)
    एक टमाटर(बारीक कटा हुआ)
    दो हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
    एक कटोरी धनियापत्ती (बारीक कटी हुई)
    एक छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
    नमक स्वादानुसार
    दो बड़े चम्मच मक्खन
    ब्राउन ब्रेड 8 लाइस

विधि

- सबसे पहले चिकन और अंडे को बारीक काटकर एक बड़े बर्तन में रख लें.
- उसी बर्तन में कटी हुई सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिलाएं.
- अब इसमें नमक,बटर और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं.
- मीडियम आंच पर एक तवे पर थोड़ा सा मक्खन लगाकर गरम करें.
- एक प्लेट में ब्रेड स्‍लाइस रखें, उसके ऊपर बना हुआ चिकन का मसाला डालकर ऊपर से दूसरी ब्रेड स्‍लाइस को रखें.
- मक्खन के गरम होते ही तवे पर सैंडविच रखकर दोनों तरफ से सेंक लें.
- तैयार है चिकन एग सैंडविच. टोमैटो सॉस के साथ मजे से खाइए और खिलाइए.