बच्चों को खूब पसंद आएगा ये एग पास्ता

offline
जब बात पास्ता की आती है तो हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. पास्ता आप वेज और नॉन-वेज दोनों तरह से ही बना सकते हैं. नॉन-वेज में एग पास्ता खाना बहुत अच्छा लगता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : नॉन-वेज

आवश्यक सामग्री

    200 ग्राम पास्ता
    3 अंडे
    3 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
    2 टेबलस्पून लहसुन
    1 टेबलस्पून रेड चिली फ्लेक्स
    1 कप हरा धनिया

विधि

- पस्ता बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम आंच पर एक बर्तन में पस्ता और पानी डालकर उबालने के लिए रख दें.
- पस्ता के उबल जाने के बाद आंच बंद कर, पानी निथार कर इसे ठंडा करने के लिए रख दें.
- धीमी आंच पर एक पैन में तेल डालकर गर्म करने के लिए रख दें.
- तेल के गर्म होने पर लहसुन डालकर हल्का भून लें.
- इसमें चिली फ्लेक्स डालकर लहसुन के साथ पकाएं.
- इसके बाद अंडे तोड़कर डाल दें और चलाते हुए इसे भुर्जी जैसा बना लें.
- अब पस्ता और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर दें और गैस बंद कर दें.
- तैयार पस्ता को हरे धनिये से गर्निश कर सर्व करें.